अगर आपके आधार कार्ड में भी है कुछ ऐसी गलतियां, तो बिना आधार केंद्र जाए अभी ठीक कर ले अपने आधार कार्ड को घर से बैठ कर ही, बस कुछ ऐसी है प्रोसेस, जानिये....
लेकिन क्या होगा, अगर आपके आधार में आपका नाम या जन्म तिथि या आपके घर का पता ही गलत हो, तो जब भी आप ऐसी ऑनलाइन सर्विस जिसमे आपकी सारी DETAILS आपके आधार से SYNC होकर आएगी या आपकी सारी DETAILS आपके आधार से ही ली जायेगी तो उस स्थिति में आपकी DETAILS उस सर्विस गलत ही आएगी. अब तो PAN कार्ड के लिए आधार जरूरी हो गया है, क्योंकि आपके PAN कार्ड में आपके नाम से लेकर आपका पता आपके आधार कार्ड से ही लिया जाता है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि आप बिना आधार केंद्र जाये घर में बैठ
कर कुछ ही देर में कैसे अपने आधार की DETAILS को ठीक कर सकते है. पर इसके लिए एक शर्त यह है की आपका आधार आपके सक्रिय MOBILE NUMBER से लिंक होना चाहिए. तो ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते है.
हैल्लो दोस्तों, आप सभी का स्वागत है.
अगर आपको अपने आधार कार्ड की DETAILS जैसे की नाम, जन्म तिथि, GENDER, पता, LANGUAGES को ठीक करना है तो अब हम आपको बताएँगे की आप अपने आधार की इन गलतियों को कैसे ठीक कर सकते है,
इसे आधार UPDATE भी कहा जाता है. इसके कुछ चरण है, जो निम्न है :
चरण 1 : सबसे पहले हमे अपने GOOGLE SEARCH बार में आधार कार्ड टाइप करके उसको सर्च करना होगा.
चरण 2 : अब हमें Get Aadhar - Unique Identification Authority of India - UIDAI पर क्लिक करना होगा.
चरण 3 : आप सीधे इस लिंक https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर क्लिक कर के भी आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
चरण 4 : अब आपको My Aadhar पर क्लिक करना है. My Aadhar पर क्लिक करने के बाद Update Demographics Data Online दिखाई देगा. अब हमे Update Demographics Data Online पर क्लिक करना होगा.
चरण 5 : अब हमें Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करना होगा.
चरण 6 : इसके बाद हमें अपना आधार नंबर टाइप करने को आएगा. आधार नंबर डालने के बाद हमे CAPTCHA VERIFICATION में नीचे दिए हुए CAPTCHA को टाइप करना है. इसके बाद हमे SEND OTP पर क्लिक करना है.
चरण 7 : इसके बाद आपके उस सिम पर OTP आएगा जो सिम आपकी आधार से लिंक है.
चरण 8 : OTP भरने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है.
चरण 9 : अब आपके सामने OPTIONS आएंगे कि आप अपने आधार कार्ड में क्या UPDATE करना चाहते है, अब आपको अपने आधार में जो भी DETAILS बदलनी है, उस OPTION को SELECT करना है. जैसे अगर आपने आधार में नाम CHANGE करना है तो NAME OPTION पर क्लिक करना है, हर OPTION के नीचे ATTEMPTS भी लिखे होते है कि आप कितनी बार अपने आधार में इनको CHANGE कर सकते है.
चरण 10 : अब आपको जो भी DETAILS CHANGE करनी है उसके OPTION पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी CORRECT DETAILS डालनी है और आपको उस DETAIL के लिए SUPPORTING DOCUMENT जैसे नाम के लिए : PAN कार्ड या 10TH की मार्कशीट या PASSPORT की फोटो इनमे से किसी एक DOCUMENT की फोटो अपलोड करनी है.
चरण 11 : अब आपको ENTER या SUBMIT पर क्लिक करना है. अब आपके सामने PREVIEW आएगा, इसके बाद आपको सबमिट करना है. कई बार सबमिट के बाद भी एक और OTP आता है. OTP के बाद आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपये की ONLINE PAYMENT करनी पड़ती है. इस PAYMENT को आपको अपने CREDIT CARD या DEBIT CARD या NET BANKING के द्वारा भरना पड़ता है.
चरण 12 : PAYMENT करने के बाद आपको ACKNOWLEDGEMENT RECEIPT डाउनलोड करने को आती है.
अब कुछ ही दिनों में आपका आधार अपडेट हो जाएगा. और आपके ADDRESS पर आ जाएगा.
इस तरह आप घर बैठे आप अपने आधार को कुछ ही मिनटों में अपडेट कर सकते हो.
अगर इस ब्लॉग से आपको कुछ जानकारी मिली हो तो हमे FOLLOW करे और इस ब्लॉग को SHARE जरूर करे .
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment