SMART PHONE की बैटरी का LIFE-TIME बढाना चाहते हो. जानिए कैसे.

आज कल के समय में कुछ हो या न हो, फ़ोन सबके पास होता है. पर कई बार यह देखा गया है कि बहुत से लोगों को फ़ोन के BATTERY से संबंधित बहुत सी समस्यांए होती है, जैसे : फ़ोन की बैटरी का जल्दी खराब होना, फ़ोन की बैटरी का ज्यादा टाइम न चलना, फ़ोन की बैटरी का धीरे-धीरे या कम SPEED में चार्ज होना, और इस समस्या के कारण बहुत से लोग परेशान होते है क्योंकि उन्हें ये पता ही नहीं चल पाता है कि उनके फ़ोन की बैटरी इतनी जल्दी DRAIN/ख़त्म हो रही है,और वो सब चाहते है कि उनके SMART PHONE की बैटरी का LIFE-TIME बड़े. तो आज हम कुछ छोटे-छोटे TIPS & TRICKS की बात करेंगे जिनके के द्वारा आप अपने स्मार्ट फ़ोन की बैटरी का LIFE-TIME बड़ा सकते हो. हैल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है. तो ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते है. अब हम जानेंगे कि किन TRIPS & TRICKS के द्वारा हम अपने फ़ोन की बैटरी का LIFE-TIME को ज्यादा कर सकते है : CHARGING : सबसे पहला TIPS है कि जितना हो सके उतना कम अपने फ़ोन को चार्जिंग में लगाए, ऐसा न हो कि फ़ोन में 99% चार्जिंग हो और आप फ़ोन को चार्जिंग में लगा रहे हो. इसलिए जितना हो सके ...