SMART PHONE की बैटरी का LIFE-TIME बढाना चाहते हो. जानिए कैसे.

आज कल के समय में कुछ हो या न हो, फ़ोन सबके पास होता है. पर कई बार यह देखा गया है कि बहुत से लोगों को फ़ोन के BATTERY से संबंधित बहुत सी समस्यांए होती है, जैसे : फ़ोन की बैटरी का जल्दी खराब होना, फ़ोन की बैटरी का ज्यादा टाइम न चलना, फ़ोन की बैटरी का धीरे-धीरे या कम SPEED में चार्ज होना, और इस समस्या के कारण बहुत से लोग परेशान होते है क्योंकि उन्हें ये पता ही नहीं चल पाता है   कि   उनके

फ़ोन की बैटरी इतनी जल्दी DRAIN/ख़त्म हो रही है,और वो सब चाहते है कि उनके SMART PHONE की बैटरी का LIFE-TIME बड़े. तो आज हम कुछ छोटे-छोटे TIPS & TRICKS की बात करेंगे जिनके के द्वारा आप अपने स्मार्ट फ़ोन की बैटरी का LIFE-TIME बड़ा सकते हो.

हैल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है.

तो ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते है.

अब हम जानेंगे कि किन TRIPS & TRICKS के द्वारा हम अपने फ़ोन की बैटरी का LIFE-TIME को ज्यादा कर सकते है :

  1. CHARGING : सबसे पहला TIPS है कि जितना हो सके उतना कम अपने फ़ोन को चार्जिंग में लगाए, ऐसा न हो कि फ़ोन में 99% चार्जिंग हो और आप फ़ोन को चार्जिंग में लगा रहे हो. इसलिए जितना हो सके उतना कम फ़ोन को चार्ज करे.अगरआप अपनी फ़ोन की बैटरी की PERFORMANCE को बढाना चाहते हो तो 20% या इस से कम बैटरी होने पर फ़ोन को चार्जिंग में लगाए और 60%-80% तक ही फ़ोन चार्ज करे. क्योंकि ऐसा देखा गया है कि अगर आप अपने फ़ोन को 60% या इस से अधिक बैटरी
    होने पर चार्जिंग में लगाते हो तो बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय लगेगा जबकि अगर आप अपने फ़ोन को 20% या इस से कम बैटरी होने पर फ़ोन को चार्जिंग में लगाते हो तो आपके फ़ोन की BATTERY जल्दी चार्ज होगी और अगर आप 80% या इसके आस-पास बैटरी होने पर चार्जिंग में लगाते हो तो आपके फ़ोन को 100% चार्ज होने में बहुत समय लगेगा. हम यह नहीं कहते है कि फ़ोन को 100% चार्ज न करो, आप कर सकते हो अपने फ़ोन को 100% चार्ज पर ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप 80% या 90% पर ही फ़ोन को चार्जिंग में लगा दे. इसलिए जितना हो सके PHONE की BATTERY को जब CHARGING की जरूरत हो तभी फ़ोन को चार्ज करे. इसके बहुत सारे फायदे है जिनके बारे में हम अगले ARTICLE में बात करेंगे.
  2. BACKGROUND APPS : हमारे फ़ोन में बहुत सी ऐसी APPS होती है जो BACKGROUND में चलती रहती है, और ये APPS जो BACKGROUND में चलती रहती है, ये APPS बहुत सारी BATTERY को CONSUME करती रहती है, जिस से हमारे फ़ोन की बैटरी ज्यादा समय तक नहीं चलती है. हमे अपने
    फ़ोन की SETTINGS में जाकर BACKGROUND APPS के OPTION में जाकर इन APPS को जो BACKGROUND में चल रही है उनको बंद करना है, जिस से हमारी बैटरी की PERFORMACE बढेगी.
  3. UNWANTED APPS : यहाँ UNWANTED APPS से हमारा मतलब उन APPS से है जिन APPS को हम अपने फ़ोन में INSTALL तो कर लेते है पर उनका ज्यादा USE  नहीं करते और वो APPS जो हम अपने फ़ोन में इसलिए डाउनलोड कर लेते है ताकि हमारे फ़ोन की BATTERY  जल्दी-जल्दी चार्ज हो और हमारे फ़ोन की बैटरी ज्यादा समय तक चले, ऐसे कुछ APPS नीचे दिए गए है,  जिन्हें
    हमें कभी भी DOWNLOAD नहीं करना है, क्योंकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता, ये APPS हमारे फ़ोन की बैटरी LIFE को और ज्यादा कम कर देती है, और इन APPS से हमारा फ़ोन SLOW हो जाता
    है. इसलिए हमे ऐसी कोई भी APP को डाउनलोड नहीं करना है, जो APP हमारे को ऐसे बोले कि इस APP से आपके फ़ोन की बैटरी ज्यादा चलेगी और उन APPS को भी हमे अपने फ़ोन से UNINSTALL
    करना है जिन APPS को हम बहुत ही कम USE करते है. क्योंकि इन APPS के द्वारा हमारे फ़ोन की BATTERY PERFORMANCE पर प्रभाव पड़ता है.
  4. USE OF PHONE WHILE CHARGING : बहुत बार यह देखा गया है कि लोगो का फ़ोन चार्जिंग में लगा हुआ है और वो फ़ोन चला रहे है. बहुत से लोग इस बारे में अलग-अलग तरीके से सोचते है, कुछ सोचते है कि अगर हम चार्जिंग के दौरान फ़ोन को चलाते है तो हमारे फ़ोन की बैटरी खराब होती है और कुछ ऐसा सोचते है कि ऐसा करने से ऐसा कुछ नहीं होता है. पर ऐसा नहीं है, आप चार्जिंग के दौरान
    आप अपने फ़ोन को चला सकते हो पर इसमें कुछ CONDITIONS है कि आप अपने फ़ोन को चार्जिंग के दौरान चला सकते हो, पर आपका फ़ोन OVER HEAT नहीं हों चाहिए. इसलिए अब मजे से फ़ोन को चार्ज करते हुए भी चला सकते है पर फ़ोन OVER HEAT न हो.
  5. LOCATION, WI-FI, HOTSPOT और BLUETOOTH : अगर हमे अपने फ़ोन की बैटरी LIFE को बढाना है तो हमे अपने फ़ोन की LOCATION को जब जरूरत हो तभी ON करना है, और जब जरूरत
    ना हो तो LOCATION को बंद कर लेना, क्योंकि हम दिन भर इधर-उधर जाते है जिस से हमारी LOCATION बदलती रहती है, और अगर हमारी फ़ोन की LOCATION ON रहेगी तो हमारा फ़ोन दिन भर हमारी LOCATION को SYNC करता रहेगा, जिस से हमारे फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जायेगी. ठीक इसी तरह जब जरूरत हो तभी हमे अपने MOBILE DATA, WI-FI, HOTSPOT और BLUETOOTH को ENABLE करना और अगर इन सब की जरूरत नहीं है तो इनको DISABLE रखना है.
  6. BATTERY-SAVER : ज्यादातर समय यह देखा गया है कि जितने भी BATTERY-SAVER होते है वो कभी भी BATTERY SAVE नहीं करते, बल्कि BATTERY-SAVER फीचर को ON करने के बाद हमारे फ़ोन की BATTERY जल्दी DRAIN/ख़त्म होती है. कुछ PHONE जैसे XIAOMI के लगभग हर फ़ोन में
    BATTERY-SAVER का फीचर दिया गया है पर इसको ON करने के बाद बैटरी जल्दी खत्म होती है. इसलिए हमेशा BATTERY-SAVER को बंद रखे. आपके फ़ोन की बैटरी ज्यादा चलेगी.
  7. ALWAYS USE OF YOUR MOBILE CHARGER : जब आप किसी भी फ़ोन को खरीदते हो तो आपको उस फ़ोन के साथ उसका चार्जर भी दिया जाता है, इसलिए अपने फ़ोन को उसी फ़ोन के चार्जर से चार्ज करे, नहीं तो आपके फ़ोन का CHARGING JACK जल्द ही खराब हो जाएगा, जिस से आपका फ़ोन अच्छे से चार्ज नहीं होगा, और थोड़े से समय बाद आपका फ़ोन चार्जिंग में ही नहीं लगेगा क्योंकि आपके फ़ोन का CHARGING JACK खराब हो गया होगा, और एक कारण यह भी है कि
    आपको अपना फ़ोन उसी के चार्जर से क्यों चार्ज करना चाहिए क्योंकि सारे फ़ोन के चार्जर एक जैसे नहीं होते. इनकी CHARGE करने की अपनी अपनी क्षमता होती है या यूँ कह सकते है कि अलग अलग फ़ोन के CHARGER अलग-अलग मात्रा में करंट को भेजते है, जिस से बैटरी चार्ज होती है. आपने कई बार यह देखा होगा कि आपका फ़ोन CHARGE होने में लगभग 3 घंटे लेता है पर जब आप अपने फ़ोन को किसी और के चार्जर से चार्ज करते है तो आपका फ़ोन 2 घंटे में भी चार्ज हो जाता है और किसी और के CHARGER से 3 घंटे से ज्यादा समय में फ़ोन चार्ज होता है.
  8. PHONE को ज्यादा गर्म न होने दे : कैडेक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के मुताबिक फोन की बैटरियां गर्म होने पर जल्दी डिस्चार्ज होती हैं। अपने फोन को कार के डैशबोर्ड या ऐसी ही अन्य गर्म जगहों पर रखने से बचें। जितना हो सके अपने फ़ोन को ठंडा रखे, पर ऐसा बिल्कुल न करने की कोशिश करे जैसा नीचे दिखाया गया हैअगर फ़ोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो अपने फ़ोन के BACK-COVER को फ़ोन से हटा दे,
    कुछ देर के लिए  अपने फोन को POWER OFF कर दे जिस से फ़ोन का TEMPERATURE इसकी NORMAL अवस्था में आ जाए.
  9. REMOVE UNWANTED WIDGETS FROM YOUR PHONE HOME-SCREEN : ANDROID फोन में होमस्क्रीन पर बहुत सारे ऐप्स के विजट बन जाते हैं। कई बार हम खुद मौसम का हाल बताने वाले या न्यूज ऐप के विजट स्क्रीन पर रखते हैं। ये लगातार अपडेट होने के लिए डेटा और बैटरी खर्च करते हैं। इन्हें हटा दें। इन्हें हटाने के लिए टैप करके होल्ड कीजिए और ट्रैश का आइकॉन दिखने पर वहां ले जाकर छोड़ दीजिए।
  10. VIBRATION MODE : अगर हम अपने PHONE में VIBRATION MODE को बंद कर दे तो इस से हमारे फ़ोन की बैटरी LIFE ज्यादा हो जायेगी. क्योंकि अगर हम VIBRATION MODE को ON रखेंगे तो जब भी हमे PHONE CALL या MESSAGE आएगा तो हमारा PHONE RINGTONE के साथ VIBRATE भी होगा जिस से बैटरी की खपत भी होगी. इसलिए अगर हमे अपनी फ़ोन की BATTERY LIFE को बढाना है तो हमे VIBRATION MODE को OFF करना पड़ेगा. 
  11. BRIGHTNESS AND LOCK SCREEN/SLEEP TIME : हमे अपने फ़ोन को चलने के लिए जितनी BRIGHTNESS की जरूरत है उतनी ही रखे, इस से बहुत सारे फायदे होते है. इस से हमारी आखें भी ठीक रहेगी और और हमारे फ़ोन की बैटरी भी ज्यादा ख़त्म नहीं होगी. SLEEP TIME अर्थात हमारा PHONE बिना किसी ACTIVITY के कितने TIME में LOCK होगा या कितने TIME में इसकी स्क्रीन OFF होगी. इस TIME को हमे 15 सेकंड या 30 सेकंड ही रखना है, अगर हम इस से ज्यादा टाइम रखेंगे तो हमारे फ़ोन के द्वारा बैटरी की ज्यादा खपत होगी. इसलिए इस TIME को 15 सेकंड या 30 सेकंड ही रखना चाहिए.
  12. सप्ताह में एक दिन अपने फ़ोन की BATTERY को पूरा उसे कर ले, अगर आप हर रोज अपने फ़ोन की 30% या 40% बैटरी होने पर PHONE को चार्जिंग में लगा देते हो तो सप्ताह के एक दिन आपको अपने फ़ोन की बैटरी को सारा USE यानि 1% तक USE कर लेना है.

अगर ये कुछ TIPS & TRICKS पसंद आये हो तो अभी हमे FOLLOW करे और अगर आप आगे भी ऐसा CONTENT चाहते हो तो अभी हमे COMMENT करे और जल्दी से जल्दी इसको आगे अपने दोस्तों के साथ SHARE करे.

Comments

Popular posts from this blog

अगर आपके आधार कार्ड में भी है कुछ ऐसी गलतियां, तो बिना आधार केंद्र जाए अभी ठीक कर ले अपने आधार कार्ड को घर से बैठ कर ही, बस कुछ ऐसी है प्रोसेस, जानिये....

YouTube से घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?

डाक घर से घर बैठे पैसा कैसे कमाए?