आधार कार्ड खो गया है या आधार कार्ड नंबर नहीं है पता, तो 2 मिनट में पता करे अपना आधार कार्ड नंबर.... जाने क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया....

कई बार हम कहीं ऐसी जगह चले जाते है जहाँ हमे अपने आधार कार्ड नंबर की जरूरत होती है और हमारे को अपना आधार कार्ड नंबर याद नहीं होता, ऐसे में हमारे वो काम पूरा नहीं होता. और हमे उस काम को करने के लिए दूसरी बार उस जगह जाना होता है. उदहारण के लिए हम अपने स्मार्ट फ़ोन के लिए सिम लेने जाते है और ऐसे में हम अपना आधार कार्ड ले जाना ही भूल जाते है और ना ही हमे अपना आधार कार्ड नंबर पता होता है जिस वजह से हम उस सिम को नहीं ले पते, उस सिम को लेने के लिए हमे दूसरे दिन जाना पड़ता है. पर अब ऐसा नहीं होगा आज हम यही सीखेंगे की अगर आपका आधार कार्ड गुम/खो जाये तो हम कैसे उस आधार कार्ड को ढूंढ या उसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है, पर इसके लिए एक शर्त ये है की आपका वो आधार कार्ड आपकी

किसी भी सिम से लिंक होना चाहिए. अगर आपका आधार कार्ड आपकी किसी भी ऐसी सिम जो ACTIVE हो उस से लिंक नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड को नहीं ढूंढ सकते है. इसलिए अपने आधार कार्ड को जितना जल्दी हो सके अपनी किसी भी सिम से लिंक करा दे जो अभी चल रही हो.

हैल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है.

तो ज्यादा देर न करते हुए

शुरू करते है :

चरण 1 : सबसे पहले हमे अपने GOOGLE SEARCH बार में आधार कार्ड टाइप करके उसको सर्च करना होगा.

चरण  2 : अब हमें Get Aadhar - Unique Identification Authority of India - UIDAI पर क्लिक करना होगा.

चरण 3 : आप सीधे इस लिंक https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर क्लिक कर के भी आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

चरण 4 : अब आपको My Aadhar पर क्लिक करना है. My Aadhar पर क्लिक करने के बाद Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है .

चरण 5 : अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा.

चरण 6 : अब अगर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर पता करना है तो Aadhar No. (UID) पर क्लिक करना होगा और अगर आपको अपनी Enrollment I'd (EID) पता करनी है तो आपको Enrollment ID (EID) पर क्लिक करना होगा.

चरण 7 : अब आपको वो नाम टाइप करना है जो आधार कार्ड पर लिखा हुआ है. इसके बाद आपको वो मोबाइल नंबर या E-MAIL  टाइप करना है जो मोबाइल नंबर या E-MAIL आपका आधार से लिंक है. इसके बाद आपको नीचे दिया हुआ Captcha टाइप करना है और इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है.

चरण 8 : इसके बाद आपके उस सिम पर OTP आएगा जो सिम आपकी आधार से लिंक है.

चरण 9 : OTP भरने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है.

चरण 10 : Login पर क्लिक करने के बाद आपकी उस सिम जो आधार से लिंक है उस पर आपको आधार की ओर से SMS आएगा जिसमे आपका आधार नंबर होगा. अब आप आधार नंबर से अपने आधार को डाउनलोड कर सकते हो.

इस प्रकार आप कुछ ही समय में अपने खोये हुए आधार को पा सकते हो.

अगर इस ब्लॉग से आपको कुछ जानकारी मिली हो तो हमे FOLLOW करे और इस ब्लॉग को SHARE जरूर करे . 

धन्यवाद!


Comments

Popular posts from this blog

अगर आपके आधार कार्ड में भी है कुछ ऐसी गलतियां, तो बिना आधार केंद्र जाए अभी ठीक कर ले अपने आधार कार्ड को घर से बैठ कर ही, बस कुछ ऐसी है प्रोसेस, जानिये....

YouTube से घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?

डाक घर से घर बैठे पैसा कैसे कमाए?